सोमवार, 18 दिसंबर 2017

ये जो दर्द है

ये जो दर्द है
मेरी ही चौखट पर नहीं है ।
नया कुछ भी नहीं ।
बावजूद कोई इस दर्द की
दवा न ढूंढ सका ।
वो ईश्वर नाम का तत्व भी नहीं ।
और इठलाता ये विज्ञान भी नहीं ।
फिजूल दम्भ भरते हैं !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें